Tv 24 Network Best News Channel in India
Manipur Women Video: वायरल वीडियो पर PM Modi ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरे देश की हुई बेइज्जती
Wednesday, 19 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Manipur Women Video: मणिपुर में जातीय हिंसा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय मणिपुर से वायरल वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर रख दिया है। बता दे कि 2 महीने पहले से ही आग में मणिपुर जल रहा है। अब ये हिंसा और उपद्रव का ऐसा वीडियो है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर भरी भीड़ में घुमाया गया। वीडियो वायरल होने के बाद से पूरा देश शर्मसार हो गया है।

पीएम ने कार्यवाई का दिया भरोसा

मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 4 मई की है। लेकिन ये वीडियो 19 जुलाई को वायरल की गई है। ये वीडियो महिलाओं की स्थिति, समाज की सुरक्षा और मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सवाल खड़ा करता है। महिलाओं के साथ ऐसी घटना को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी घेर लिया है। वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी और राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने गुरुवार को दुख जताया और दोषियों पर कठोर कार्यवाई का भरोसा दिलाया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार से जवाब मांगा है।   

महिलाओं से दरिंदगी का क्या है मामला

दरअसल, मणिपुर में कूकी महिलाओं से दरिंदगी के मामले में 21 जून को पुलिस ने FIR दर्ज की थी। दर्ज शिकायत के अनुसार, 4 मई को बी. फेनोम गांव में 800-1000 लोग घूस आए थे। उन लोगों ने गांव में तोड़फोड़ और लोगों के घरों में आग लगा दी। इनमें से 5 लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर भाग गए थे। जिसमें 2 पुरुष और 3 महिलाएं थी। इस घटना के बाद पुलिस ने सभी को जंगल से रेस्क्यू कर ला रही थी तभी भीड़ ने उन्हें रोक ली और खींच कर अपने साथ लेकर चली गई। इस दौरान भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद तीन महिला को अपने साथ लेकर जाने लगे। भीड़ में से ही कुछ लोगों ने 21 वर्षीय युवती के सामुहिक दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद भीड़ ने दो महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया और खेत में ले जाकर छोड़ दिया।

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। मणिपुर हिंसा से मेरा दिल पीड़ा और क्रोध से भरा है। मणिपुर घटना से पूरे देश की बेइज्जती हो रही है। देश की 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। इस दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया कि पूरे देश के राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करे। खास कर हमारी देश की माता और बहनों की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए। देश के किसी भी कोने में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कानून व्यवस्था को महत्व दे और नारी सम्मान करे।

विपक्ष दल ने लगाए आरोप

मणिपुर के घटना से पूरा देश शर्मसार है। हर तरफ एक ही बात हो रही है। इसी क्रम में विपक्ष दल भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे है। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की मानवता मर गई है। मोदी सरकार और BJP ने समाज के कानून के शासन  को भीड़तंत्र में बदल दिया है। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी को लेकर निशाना साधा। कहा कि ये सब इंटरनेट बंद के कारण हुआ है। अगर इंटरनेट बंद न होता तो ये घटना नहीं होती। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती।