Tv 24 Network Best News Channel in India
Uttarakhand News : बदरीनाथ हाईवे पर कई रास्ते जाम, 1500 यात्री फंसे , कई सड़क धंसी
Thursday, 20 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : भारी बारिश के चलते प्रदेश में मलबा आने से कई रास्ते जाम हो गए है। जिसे कई रास्ते बंद हो गए है। लोगों को आने - जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही विभाग की तरफ से रास्ते खोलने का प्रयास किया जा रहा है।  राज्यभर में 313 मार्ग बंद हुए हैं। टिहरी में लक्ष्मोली हिसरियाखाल जामणीखाल, तुणगी भटकोट मोटर मार्ग एवं गौमुख डोम मोटर मार्ग सहित कई मार्गों में मलबा आया है।

वाहनों का आना-जाना  ठप

बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग गैरसैंण के पास काली माटी में कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे सड़क धंसने से बंद हो गया है। यहां पर सड़क के नीचे भूस्खलन होने से करीब 15 मीटर सड़क धंस गई है। जिससे कर्णप्रयाग व गैरसैंण की ओर जाने वाले वाहनों का आना - जाना  ठप हो गया है। हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे हैं। चमोली पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से कार्यदाई संस्था को अवगत करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि एनएच के एई अंकित सागवान ने कहा कि कालीमाटी में सड़क का निरीक्षण करने के लिए मौके पर जेई को भेज दिया गया है।


यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लगी 
सूत्रों के मुताबिक चमोली जिले के गोपेश्वर में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पागल नाला में अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के दोनों ओर यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। हाईवे पर करीब 1500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। चमोली जनपद में मौसम सामान्य है और धूप खिली हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि हाईवे को जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।