Tv 24 Network: Best News Channel in India
World Cup 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में नजर आएगी विश्व कप की ट्रॉफी
Thursday, 20 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : क्रिकेट के प्रेमियों के लिए आज का दिन बड़ा है। बता दे कि 21 क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी राजधानी वासियों के दीदार के लिए शहर पहुंचेगी। शाम 4 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यूपीसीए बीसीसीआई और आईसीसी के ऑफिशियल इस ट्रॉफी को लेकर पहुंचेंगे और विश्वकप की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता करेंगे। 

बताया जा रहा है कि पहले दिन इकाना में ट्रॉफी को रखने के बाद उसको शहर के एक निजी मॉल में शनिवार और रविवार को भी आम लोगों के लिए रखा जाएगा। जहां वह इसको देख सकेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि देश के 9 शहरों में इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। जिसके लिए ट्रॉफी को उन सभी आयोजन स्थलों के मुख्य शहरों में लेकर जाया जा रहा है। 

विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा
लखनऊ समेत देश के नौ शहरों में इस बार विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 मैच लखनऊ में खेले जाएंगे। जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ अपना एक मैच खेलेगी। अक्टूबर- नवंबर के बीच मैचों का आयोजन होगा। भारतीय टीम साल 2011 में विश्न विजेता भी बनी थी। उसके बाद हुए दो विश्व कप 2015 और 2019 में टीम का सफर सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाया है।

ट्रॉफी 2 दिन लखनऊ में 
क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी 2 दिन लखनऊ में रहेगी। पहले दिन इसे इकाना स्टेडियम में रखा जाएगा। वहीं दूसरे दिन आम जनता के दीदार के लिए लुलु मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। क्रिकेट प्रेमी लुलु मॉल जाकर ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं। 

वर्ल्डकप की ट्रॉफी सबसे पहले 2003 विश्व कप से पहले लखनऊ आई
क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी सबसे पहले 2003 विश्व कप से पहले लखनऊ आई थी। उसके बाद 2011 वर्ल्ड कप से पहले 14 अक्टूबर 2010 को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इसे लाया गया था। उस दौरान 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल इसे लेकर लखनऊ पहुंचे थे। तब ट्रॉफी को देखने के लिए स्टेडियम में प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया था और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है।