Tv 24 Network Best News Channel in India
फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, कोर्ट ने कहा- सुनवाई नहीं होगी
Thursday, 20 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: प्रभास और कृति सेनन स्टारर की फिल्म आदिपुरुष लंबे समय से विवाद में चल रही है। लेकिन अब आदिपुरुष के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। फिल्म आदिपुरुष का CBFC सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि CBFC अपना काम करता है। उसकी ओर से जारी सर्टिफिकेट को चुनौती पर सीधे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

बता दे कि ओम राउत के निर्देशन में बनी इस माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर इलाहाबाद  हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जहां लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने लोगों की भावनाओं को इस फिल्म से आहत किया है। इसलिए फिल्म पर बैन लगाया जाए।

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदिपुरुष के निर्माताओं के खिलाफ विभिन्न उच्च न्यायालयों की लंबे समय से चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट का आदिपुरुष पर फैसला

गौरतलब है कि आदिपुरूष फिल्म निर्देशक के खिलाफ अलग-अलग कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, कोर्ट ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स द्वारा इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की गई अपील में भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें मेकर्स को जुलाई में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था।

रिलीज से पहले ही विवादों में घिर 'आदिपुरुष'

दरअसल, फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन इस फिल्म का जब पहला टीजर सामने आया था, तब ही लोगों ने फिल्म मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद मेकर्स ने अपना पूरा समय लेकर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया।  जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तभी से मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग्स और रावण के लुक पर लोगों ने आपत्ति जताईजिसके कारण फिल्म की कमाई पर भी भारी असर पड़ा। इस फिल्म से लगभग 288 करोड़ की कमाई हुई है।