Tv 24 Network: Best News Channel in India
Manipur Violence: लगातार हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार पर कैमरे के सामने रो पड़ीं BJP सांसद लॉकेट चटर्जी
Thursday, 20 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : शुक्रवार को मणिपुर में हुई घटना पर पश्चिम बंगाल के हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी शुक्रवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटना को याद करते हुए रो पड़ीं। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मणिपुर की स्थिति पश्चिम बंगाल में भी बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप हैं। आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे। हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए। मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में हीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ वह 'शहीद दिवस' मना रही हैं तो दूसरी तरफ राज्य में महिलाओं को निर्वस्त्र' करके उन्हें घुमाया जा रहा है।

बीजेपी सांसद ने कहा..... 
आपको बता दे कि बीजेपी सांसद ने कहा, ''...वीडियो जब वायरल होता है, तब हम लोग बात करेंगे? अभी कांग्रेस भी ममता बनर्जी के साथ जुड़ी हुई है। भारत का नाम दिया, INDIA दिया. सोनिया गांधी क्यों चुप हैं? प्रियंका गांधी क्यों चुप हैं? क्योंकि ममता बनर्जी को उन्होंने साथ दिया है. बाकी प्रदेश में जाकर ये लोग रोते हैं लेकिन बंगाल में जाकर ये लोग कुछ नहीं बोलेंगे। 

लॉकेट चटर्जी ने कहा, ''अभी (अधीर रंजन) चौधरी जी हैं, उनको जाकर पूछिए कि बंगाल में उनके क्षेत्र मुर्शिदाबाद में क्या-क्या हुआ है. एक के बाद एक... घटना घट रही है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री महिला होकर भी चुप हैं। इतना कहते हुए लॉकेट चटर्जी रो पड़ीं और उन्होंने कहा, ''आप लोग बोलिए हम लोग कहां जाएंगे? हम लोग भी महिला हैं। आप लोग भी चाहते हैं कि हमारी बेटी है वो, उनको बचा लो, हम लोग भी देश की बेटी हैं, मणिपुर की भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल बाहर नहीं है, पश्चिम बंगाल देश में ही है। 

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, हम मणिपुर की घटना की निंदा करते हैं, यह एक दुखद घटना है लेकिन दक्षिण पंचला में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता को नग्न कर घुमाया गया, क्या यह मणिपुर की घटना से कम दुखद है? अंतर यह है कि इस घटना का कोई वीडियो नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस इसे रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देगी।

सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल में कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई वह सबको पता है। ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है, लेफ्ट के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी। 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी, लेकिन परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है।

सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी बेटियां खतरे में
भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी बेटियां खतरे में हैं। मैंने पांचला का दौरा किया है और वहां स्थिति गंभीर है। हम राज्य में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सुरक्षा के लिए अदालत जाएंगे।