Tv 24 Network Best News Channel in India
Seema Sachin: सीमा - सचिन की तबियत ख़राब , घर में चल रहा है इलाज
Friday, 21 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : सरहद से पार आई सीमा हैदर की उल्टी गिनती शुरू। पाकिस्तन से सीमा हैदर सचिन के लिए आई। लेकिन अब सचिन और सीमा की तबियत ख़राब है। वही सचिन के पिता ने बताया की सीमा बोल भी नहीं पर रही है। सीमा का इलाज घर पर चल रहा है। जानकारी के मुताबिक , डॉक्टर ने घर पर ही ड्रिप लगाई है। 

डॉक्टर ने चेकअप के बाद कुछ दवाएं दी हैं। दरअसल, वर्ष 2019 में पबजी गेम से संपर्क में आए पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी अलग ही मोड़ पर पहुंच गई है। चार बच्चों की मां सीमा उन्हें लेकर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। उसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। जांच एजेंसियां पाकिस्तान से उसके भारत आने के मंसूबों की जानकारी ले रही है।

बता दे कि सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।


सीमा हैदर से मुलाकात करने शनिवार को एक वकील पहुंचे। सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ के बीच वकील के पहुंचने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को यूपी एटीएस ने सीमा को सचिन के रबूपुरा स्थित घर पर छोड़ा था। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। मीडियाकर्मियों का जमावड़ा रहा। पुलिस की मौजूदगी में सीमा ने मीडियाकर्मियों से बात की। इस दौरान सचिन भी साथ रहा। दोनों की तबीयत रात को बिगड़ी। इसके बाद डॉक्टर को बुलाकर इलाज शुरू कराया गया। सीमा हैदर ने सचिन मीणा के प्रेम में पड़कर भारत आने की बात कही है।

सीमा का कहना है कि हमने एटीएस के सामने सबकुछ सच बताया है। कुछ भी छिपाया नहीं है। प्रेम के कारण बिना वीजा भारत आने की बात उसने की। उसने यह भी कहा कि वीजा के लिए कोशिश की, लेकिन उसे नहीं मिल पाया। ऐसे में उसे गैरकानूनी कदम उठाना पड़ा। उसने मीडिया के सामने कहा कि मैं अब पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मेरी लाश ही पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताया। साथ ही, परिवार के लोगों से बातचीत और जासूस के सवाल पर भी उसने जवाब दिया।