Tv 24 Network Best News Channel in India
Bangladesh : बांगलादेश में हुआ सड़क हादसा , 8 महिलाओं समेत 17 की मौत
Friday, 21 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : शनिवार को दक्षिण-पश्चिम बांगलादेश में एक बस तालाब में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक में 17 लोगों की जान चली गई। वही इसे ज्यादा लोगो के घायल होने की सूचना है। बता दे कि पुलिस ने बताया कि हादसा झलकाठी जिले में उस समय हुआ जब बस 60 से ज्यादा यात्रियों को लेकर भंडरिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिम संभागीय मुख्यालय बरिशाल जा रही थी। चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस तालाब में गिर गई।

पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने बताया 
बता दे कि एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि गोताखोरों ने 17 शवों को निकाला है और पुलिस क्रेन भारी बारिश के बाद पानी से भरे तालाब से बस को निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस उप निरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा की बस के अंदर शव फसे होने की बात की जा रही है। वहीं 20 अन्य यात्रियों का इलाज झलकथी के मुख्य सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस के अंदर 65 यात्री सवार थे। 

एक यात्री ने कहा :मैं ड्राइवर की सीट के ठीक बगल में बैठा था

बता दे कि दुर्घटना में घायल हुए यात्री रसेल मोल्लाह ने कहा, 'मैं ड्राइवर की सीट के ठीक बगल में बैठा था। चालक ने बस चलाते समय सावधानी नहीं बरती।' उन्होंने कहा कि चालक लगातार अपने सहायक से बात कर रहा था और उसे अधिक यात्रियों को बैठाने के लिए कह रहा था। मोल्लाह ने दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया, जबकि उनके बड़े भाई अभी भी लापता हैं।

स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने बताया 

स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने कहा, हम जिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनके पेट में अत्यधिक पानी है क्योंकि बस तालाब में गिर गई थी।