Tv 24 Network: Best News Channel in India
Rat Case Badaun : चूहे ने एक जिन्दा इंसान के कुतर दिए हाथ , मचा हड़कम्प
Sunday, 23 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के बदायू से एक बेहद चौकाने वाली घटना सामने आई है। मेडिकल कॉलेज से बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल , ICU में एक मरीज भर्ती भर्ती था। उसे एक चूहे ने कुतर दिया। जब ये बात परिजनों के सामने आई तो सब सुन के चौक गए। रविवार शाम तक स्वास्थ्य अधिकारी लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई के बजाय पर्दा डाल रहे थे। जिसके अंग चूहों ने कुतर दिए और स्टाफ सोता ही रहा। जब इसकी जानकारी हुई तो मेडिकल कॉलेज में हड़कम्प मच गया और मीडिया के सवाल करने पर स्टाफ पर कार्रवाई की बात करते रहे। 

लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : डा. एनसी प्रजापति

जानकारी के लिए बता दे कि प्राचार्य डा. एनसी प्रजापति को जानकारी दी तो उनका जवाब था कि सोमवार को प्रकरण देखेंगे। रामसेवक गुप्ता सात जून को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्वजन के अनुसार, दिल्ली में उपचार कराया मगर, सुधार नहीं हुआ। 30 जून को उन्हें स्थानीय राजकीय मेडिकल कालेज में रेफर करा लिया। एक सप्ताह से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी इसलिए वेंटीलेटर पर रखा गया। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एनजी प्रजापति का कहना है कि, इस मामले की जाँच करा कर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पति के माथे व कान की त्वचा पर कुछ जगह खून दिखा : पत्नी स्वाती

वहीँ पत्नी स्वाती शुक्रवार को उन्हें देखने पहुंचीं तब शरीर पर चादर थी। स्वेता देख कर काफी परेशान हो गयी थी। शनिवार देर रात पहुंचीं पत्नी ने बताया कि पति के माथे व कान की त्वचा पर कुछ जगह खून दिखा। चादर हटाई तो पैर की अंगुलियों में भी जख्म थे। लोगो को ये बात समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा। उसी दौरान एक चूहा पति के पैर की अंगुली कुतरता दिखा।

राम सेवक गुप्ता को हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद भर्ती कराया गया

सूत्रों के मुताबिक, बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड में दातागंज तहसील क्षेत्र के दातागंज बुध बाजार निवासी राम सेवक गुप्ता को हादसे में गम्भीर रूप से घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था। उनका यहां पर इलाज चल रहा था और उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल स्टाफ ने आईसीयू वार्ड में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रख दिया और फिर उनका इलाज चलने लगा. इसी दौरान रात में चूहों ने उनके शरीर के कई अंगों को कुतर दिया और स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी।