Tv 24 Network Best News Channel in India
BJP ने संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना, कहा- ईस्ट इंडिया और इंडियन मुजाहिदीन भी INDIA...
Tuesday, 25 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को संसदीय दलों की बैठक आयोजित की। इस बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने विपक्षी दल पर निशाना साधा। दरअसल, विपक्षी दल INDIA को लेकर पीएम ने कहा कि इंडिया नाम लगा लेने से इंडिया नाम नहीं हो जाता है, ईस्ट इंडिया ने भी इंडिया नाम लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।

राजनाथ सिहं समेत कई सांसद मौजूद

बता दे कि मानसून सत्र में यह पहली संसदीय बैठक है। यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में रखी गई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और सांसद मौजूद रहे।

'विपक्ष हताश और निराश है'-मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है और उसके आचरण से पता चलता है कि उसने विपक्ष में बने रहने का मन बना लिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोगों के समर्थन से 2024 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में आएगी और उनकी सरकार के अगले कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

‘हमें अपने पीएम पर गर्व है’- हमें अपने पीएम पर गर्व है'

इस दौरान बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों पर वार करते हुए पीएम मोदी की तारिफ करते हुए कहा कि हमें अपने पीएम पर गर्व है। हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी। आज लोग इंडियन मुजाहिदीन और इंडियन पीपुल्स फ्रंट जैसे नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पीएम मोदी के बयान पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

PM मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें PM ने विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A पर कहा- जो लोग सत्ता चाहते हैं और देश को तोड़ना चाहते हैं वो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं। इनमें भी इंडिया आता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे। इसी बीच राज्यसभा में अपोजिशन लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM के बयान पर ऐतराज जाहिर किया। उन्होंने कहा- हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। अरे आप मणिपुर पर बात करिए ना।

मणिपुर घटना को लेकर हंगामा

दरअसल, इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लेकिन मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष दल इस मुद्दे पर संसद में पीएम मोदी का बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि सरकार गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान पर अड़ा है।