Tv 24 Network Best News Channel in India
Weather Update : गाजियाबाद में मौसम ने बदली करवट , हल्की बारिश के साथ घने बादल
Monday, 24 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : प्रदेशभर में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर में भी मौसम ने अचानक करवट ली है। गाजियाबाद में हल्की बारिश शुरू हो गई है। वहीं, नोएडा के कुछ इलाकों में काले बादल छा गए हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में भी तीन दिनों तक तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई थी। तीन दिनों तक तेज बारिश से दिल्ली में उमस भी कम होगी। 

दिल्ली-NCR  में बना हुआ बाढ़ का खतरा
बता दें कि दिल्ली NCR में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। यमुना लगातार खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण आसपास के इलाकों के लोग दहशत में है। वहीं, गाजियाबाद की हिंडन और हरनंदी नदी भी उफान पर हैं। 

चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद
प्रदेश में दो प्रमुख हाईवे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोचर के पास कमेड़ा और चमोली में पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग के बीच कालीमाटी के पास चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गए। दोनों प्रमुख मार्गों का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके अलावा प्रदेशभर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद हैं।

बादलों की चलती रहेगी लुका-छुपी
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में बादलों की आवाजाही दिनभर लगी रहेगी। अधिकतम 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक लगातार दिल्ली में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 एवं 25 डिग्री के करीब रहेंगे।

प्रदेशभर में कुल 258 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं
लोनिवि की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में कुल 258 सड़कें एक दिन पहले से बंद थीं। सोमवार को 133 सड़कें और बंद हुईं। कुल 391 बंद सड़कों में से सोमवार शाम तक 55 सड़कों को ही खोला जा सका था। लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश में चार नेशनल हाईवे, 23 स्टेट हाईवे, नौ मुख्य जिला मार्ग, सात जिला मार्ग, 152 ग्रामीण सड़कें और 117 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं। रविवार को सड़कों को खोलने के काम में 291 जेसीबी मशीनों को लगाया गया।