नई दिल्ली: मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। संसद के दोनों सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा शुरु है। इसी बीच मंगलवार यानी आज भाजपा संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया है और इंडियन मुजाहिद्दीन में भी इंडियन है। सिर्फ नाम रख लेने से क्या होता है। जिसके बाद से इस बयान पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं।
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
बता दे कि पीएम मोदी के इंडिया पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए हमला बोला है। राहुल गांधी ने लिखा, ”आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम INDIA हैं। हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछते रहेंगे। हम वहां के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।”
मल्लिकार्जुन खड़गे का सामने आया बयान
वहीं पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। खड़गे ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें लेकिन वे अपनी पार्टी की बैठक में ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं। वे विपक्षी दलों द्वारा अपना नाम I.N.D.I.A रखे जाने से क्यों डर रहे हैं? वे पटना और बेंगलुरु में हमारी सफल बैठकों से घबराये हुए हैं।‘
मणिपुर हिंसा में जारी है जंग
बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर के मामले को लेकर आर-पार की जंग चल रही है। मणिपुर में पिछले दो महीने से हिंसा जारी है, पिछले हफ्ते एक वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य में हालात और भी खराब हुए थे। इधर संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने सदन के अंदर (लोकसभा और राज्यसभा) विपक्ष द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है, सरकार ने मणिपुर मामले पर चर्चा की बात मान ली है। हालांकि, दोनों पक्षों में अभी भी सदन चलाने को लेकर समझौता नहीं हुआ है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सदन में गृह मंत्री अमित शाह बयान देने को तैयार हैं, लेकिन विपक्ष ही चर्चा के लिए तैयार नहीं हो रहा है। जिसको लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है।