Lucknow Desk : सीमा हैदर के बाद रोज नए - नया मामले सामने आ रहे है। अभी सीमा का मामला थमा ही नहीं था कि दूसरे फिर आ गया। सीम के बाद अब अंजू का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। सूत्रों के मुताबिक़ , अंजू भारत से पाकिस्तान अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गयी थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगो ने खबर फैला दी कि अंजू ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन कर लिया है। लेकिन कुछ मीडिया एजेंसी के मुताबिक , अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने गयी थी।
राजस्थान के अलवर शहर से रविवार को यहां रहने वाली अंजू 21 जुलाई को अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने वहां पहुंच गई। मामले की जानकारी रविवार शाम चार बजे हुई। इस मामले में जब अंजू के पति अरविंद से बात की गई तो उसने बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने की बात कहकर गई थी।
बता दें इस बीच अंजू की निकाह की खबरें भी सामने आने लगीं। कहा जाने लगा कि अंजू ने पाकिस्तान में निकाह कर इस्लाम कुबूल कर लिया है। मामले की तह तक पहुंचने और पूरे घटनाक्रम का पता लगाने के लिए कुछ मीडिया एजेंसी ने अंजू राफेल से फोन पर बातचीत कर सच्चाई जानने का प्रयास किया। अंजू से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई। अंजू ने कहा "मैंने किसी ने कोई निकाह नहीं किया है। धर्म परिवर्तन करने और नाम फातिमा रखने की खबरें भी अफवाह हैं। अंजू ने कहा मैं वापस आने के तैयारी में लगी हुई हूं।
वीजा लेकर पाकिस्तान गई अंजू
अंजू ने वीडियो में कहा कि मैं वैध वीजा लेकर पाकिस्तान आई हूं। यहां मैं सुरक्षित हूं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं कुछ ही दिन में वापस लौट आऊंगी। मेरी मीडिया से अपील है कि मेरे बच्चे और परिवार को परेशान न किया जाए। अंजू लीगल वीजा लेकर पाकिस्तान गई है। उसके वीजा की अवधि पूरी होने पर 20 अगस्त को स्वदेश लौट जाएगी। ये जानकारी अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने भी सोमवार को दी. नसरुल्ला ने इसके साथ ही अंजू से प्रेम संबंध होने की दावों को भी खारिज कर दिया।
बच्चों मिलूंगी : अंजू
अंजू ने कहा कि कल तक मुझे वापस पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना होना है। परसों तक मैं पहुंच जाऊंगी और अपने बच्चों से मिलूंगी। पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह की सूचना को अंजू ने गलत बताते हुए कहा कि लोग मेरे बारे में फेक सूचनाएं फैला रहे हैं। इस्लाम कबूल करना, निकाह करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
बता दे कि नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी। नसरुल्ला ने कहा कि अंजू पाकिस्तान आई हुई है और हमारी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि अंजू मेरे घर में परिवार की अन्य महिलाओं के साथ दूसरे कमरे में रहती है।