Tv 24 Network Best News Channel in India
मणिपुर हिंसा पर जारी है हंगामा, संसद में विपक्ष ने दिया अविश्वास प्रस्ताव
Wednesday, 26 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरु हो चुका है। आज मानसून सत्र का 5वां दिन है। मणिपुर मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में घमासान मचा है। इसी बीच आज विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। कांग्रेस के सासंद गौरव गोगोई ने लोकसभा में केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। वही कांग्रेस का कहना है कि जनता का विश्वास सरकार से टूट चुका है। हम चाहते है कि पीएम मोदी मणिपुर पर बोले, लेकिन वे बात नहीं सुन रहे है। ऐसे में हमने अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।

मणिपुर हिंसा पर संसद में हंगामा

दरअसल, मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है। वहीं इस मुद्दे को लेकर संसद में पीएम मोदी को विपक्ष घेर रहा है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ आज अविश्वास प्रस्ताव लाए है। वहीं दोनों सदनों में आज भी मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

विपक्ष का क्या है कहना

संसद में मणिपुर हिंसा के मामले को लेकर चर्चा के लिए विपक्षी दल पीएम मोदी का घेराव कर रहे है इसी क्रम आज संसद में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए है। वहीं सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर की हालत काफी गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। शायद मणिपुर की घटना पर भगवान भी रो रहे है। उन्होंने कहा, मेरा सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मणिपुर के हालात पर पीएम कब बोलेंगे।

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया। इतना ही नहीं, उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी कर दी। हमारा अपमान करें लेकिन देश का अपमान न करें। संजय सिंह ने कहा, पीएम को हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए। 26 राजनीतिक दलों वाले I.N.D.I.A गठबंधन की मांग है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर किया हमला

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर हमला किया है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोगों को पीएम मोदी और भाजपा पर भरोसा है। वे (विपक्ष) पिछले कार्यकाल में भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश की जनता ने उन्हें (विपक्ष) सबक सिखाया है।

विपक्ष क्यों ला रहा है अविश्वास प्रस्ताव

दरअसल, मोदी सरकार बहुमत में है। ऐसे में लगता है कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी पूर्ण बहुमत होने के बावजूद विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रहा है। इसके पीछे खास वजह क्या है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पीएम मोदी मणिपुर मामले पर नहीं बोल रहे है। अगर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा तो पीएम मोदी जवाब देगें। विपक्षी दल जानती है कि उनके पास आकड़ा नहीं है। इसके बावजूद भी यह प्रस्ताव लाया जा रहा है।

शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा का प्रस्ताव मंजूर

बता दे कि संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा जारी है। राज्य सभा के चेयरमैन ने कहा कि मैंने मणिपुर के मुद्दे पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। पहली बार चेयर मैन ने कहा की इस पर शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा होगी। राज्यसभा के चेयरमैन ने कहा कि इस पर वक्त जल्दी तय किया जाएगा।