Tv 24 Network: Best News Channel in India
IMD: महाराष्ट्र-तेलंगाना में तेज बारिश से लोग परेशान , घर - घर घुस रहा पानी
Wednesday, 26 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और तेलगाना  में भारी बारिश से जल - जीवन अस्त - व्यस्त है। बता दें की इस वजह से दोनों राज्यों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। तेलंगाना के मुलुगु में एनएच-163 पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। तो वहीं, मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया। यहां तेज से भी बहुत अधिक तेज बारिश होने की चेतावनी दी गई है। सबसे मुश्किल हालात तेलंगाना में बने हुए हैं। जहां आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का महाअलर्ट है। बारिश के चलते कुछ ऐसे ही हालात कर्नाटक में भी हैं।
 
बुधवार रात भर भारी बारिश
बता दे कि महाराष्ट्र के कई शहरों में बुधवार को रात भर भारी बारिश हुई। इससे नागपुर के कई इलाकों में पानी भरने की खबर सामने आई है। जलभराव के कारण नरेंद्र नगर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) और हवाईअड्डा प्रवेश मार्ग बंद कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है। महाराष्ट्र भी बादलों के शिकंजे में है। यहां कई इलाकों में आज मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। उत्तर भारत की बात करें तो आज से यहां भी बारिश का दौर लौटने का अनुमान।

लोगों का दुख
गंगाधर ने कहा कि शहर में तेज बारिश हुई थी। इसकी वजह से जलभराव हो गया। इसके अलावा कुछ इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं, एक अन्य निवासी अरविंद ने कहा कि कल भारी बारिश हुई थी। अभी भी बारिश हो रही। यह चिंता का विषय है।

मुंबई में कहां-कितनी बारिश
आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 153.5 मिमी, राम मंदिर क्षेत्र में 161 मिमी, बायकुला में 119 मिमी, सायन में 112 मिमी और बांद्रा में 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा, कोलाबा में बेहद तेज बारिश दर्ज की गई।

शाम तक आएगा हाई टाइड
बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6.38 बजे 3.31 मीटर का हाई टाइड आया और 3.32 मीटर का अगला हाई टाइड शाम 5.58 बजे आने की संभावना है। पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे ने कहा कि उपनगरीय सेवाएं सामान्य हैं, लेकिन कुछ यात्रियों ने दावा किया कि ट्रेनें कम से कम 10-15 मिनट की देरी से चल रही हैं। वहीं, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि शहर में कहीं भी बस रूट डायवर्जन नहीं किया गया है।