Tv 24 Network Best News Channel in India
Maharashtra: टूटी छत के साथ बस हाईवे पर आई नजर , वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Wednesday, 26 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बस की छत का बाहरी हिस्सा एक तरफ से अलग होकर हवा में लहराता दिख रहा है। लेकिन बस ड्राइवर बस चलाता आ रहा था। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब अधिकारी हरकत में आए। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है । MSRTC के एक यूनियन नेता ने दावा किया कि रखरखाव के अभाव में राज्य परिवहन की बसों की हालत खराब है। खासकर महामारी के बाद से स्थिति और खराब हो गई है।

कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया :  अधिकारी
बता दे कि एक अधिकारी ने बताया कि यह बस राज्य के गढ़चिरौली में थी और बस के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। बस से जुड़ा वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ था। बताया कि ड्राइवर के केबिन के ऊपर का बाहरी फाइबर हिस्सा टूट गया। बाहरी एल्यूमीनियम छत वाला हिस्सा और छत की भीतरी परत ठीक थी।

बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो की है :  प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने

बताते चले कि एक एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने बताया कि बस गढ़चिरौली जिले के अहेरी डिपो की है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि गढ़चिरौली में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी को बस के खराब रखरखाव के लिए जिम्मेदार होने के कारण निलंबित कर दिया गया है।

बस के ड्राइवर को ना थी भनक

बता दें कि यात्रियों के केबिन के ऊपर बाहरी एल्यूमीनियम छत वाला हिस्सा और पूरी बस की छत की भीतरी परत एक दम सही स्थिति में थी। बस के चालक दल और यात्रियों को टूटी छत के बारे में पता नहीं था। रास्ते में लोगों ने बस चालक दल के सदस्यों को इसके बारे में बताया। इस बीच ही किसी ने वीडियो बना ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

रोज 60 लाख लोग करते है यात्रा
बता दें, एमएसआरटीसी देश के सबसे बड़े सार्वजनिक परिवहन निकायों में से एक है, जिसके बेड़े में 15,000 से अधिक बसें हैं। प्रतिदिन करीब 60 लाख लोग यात्रा करते हैं। एमएसआरटीसी में एक यूनियन नेता ने दावा किया कि खराब रखरखाव के कारण राज्य परिवहन बसों की स्थिति खराब है, खासकर महामारी के बाद, और कई यात्रियों को बसों में लीकेज के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।