Lucknow Desk : बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले लोगो के लिए बेहद खास खबर है। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जीक्यूटिव के 132 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आईपीपीबी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 जुलाई, 2023 को शुरू हो चुके हैं और 16 अगस्त, 2023 को खत्म होंगे। इस एग्जाम में फॉर्म में आप किसी भी स्ट्रीम से आप हो तो अप्लाई लार सकते है।
एज लिमिट
21 से 35 वर्ष के बीच।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग : 300 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, दिव्यांग, महिलाएं : 100 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन टेस्ट या ग्रुप डिस्कशन या पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण की जा सकती है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र हर हाल में 16 अगस्त 2023 रात्रि 11:59 बजे तक अनिवार्य रूप भर लेना है, इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन पत्र भरने के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
योग्यता प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।