Tv 24 Network: Best News Channel in India
Muzaffarnagar : केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से एक मजदूर की गई जान
Wednesday, 26 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : मुजफ्फरनगर में एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक  मजदूर की जान भी चली गई है। मामला थाना नई मंडी के पास का है। जहां केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि , एक  मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूत्रों के मुताबिक , मजदूर को हायर सेंटर में रेफर किया गया है। बता दें कि यह हादसा मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्ट्री में हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक ,गुरुवार दोपहर को फैक्ट्री में केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में मजदूर भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज (42) पुत्र सैदा हसन और संभल जिले के चंदौसी निवासी रामभोरन (55) की मौत हो गई। हादसे में कसौली का ही जयपाल (60) पुत्र प्रभु गंभीर रूप से घायल है।

वहीं मौका पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को तुरंत अस्पताल भेजवाया। यहाँ से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल बुरी तरह से झुलस गया है। हालत गंभीर है। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

सीएम योगी ने ट्वीट कर शोक जताया

मुजफ्फरनगर की  इस घटना को उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री ने संज्ञान लिया। उन्होंने ट्वीट कर दुःख जताया। साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।