Lucknow Desk : चंद्रमा का संचार आज वृश्चिक राशि से हो रहा है। ऐसे में आज चंद्रमा अपनी नीच राशि में रहेंगे। जबकि नक्षत्रों की बात करें तो आज अनुराधा नक्षत्र का प्रभाव बना रहेगा। ऐसे में आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। व्यापार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से भी बेवजह लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं। यदि आप शेयर मार्केट अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, तो अत्यधिक धन् ना लगाएं। किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को आज बहुत ही सोच विचार कर फाइनल करें। विद्यार्थियों को आज अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण पढ़ाई से मन भटक सकता है।
आज भाग्य 88% तक आपके पक्ष में रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करना आपके लिए लाभकारी होगा।
वृषभ राशि
सितारे बताते हैं कि आज किसी मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम में वृषभ राशि के जातक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे इन्हें मानसिक शांति मिलेगी। आज आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा का भी प्लान बना सकते हैं। आपके पास आज अचानक से कोई महत्वपूर्ण काम आ सकता है जिसके लिए आप अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालेंगे। आज आपको परिवार के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों की आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है। लेकिन सलाह है कि मदद करते समय व्यवहारिकता का भी जरूर ध्यान रखें नहीं तो मदद के चक्कर में खुद ही परेशान होंगे।
आज भाग्य 75% आपके पक्ष में रहेगा। देवी लक्ष्मी की पूजा करें और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए रुके हुए काम को पूरा करने के लिए रहेगा। बिजनेस में धन की कमी के कारण यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसके लिए कोई बैंक लोन भी ले सकते हैं। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई नई नौकरी मिलती दिख रही है। आपको अपने प्रियजनों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा।
आज भाग्य 72% आपके पक्ष में रहेगा। शिव जाप माला का पाठ करें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे। कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। यदि आपकी तरक्की में कुछ बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर हो सकती है और आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे, तभी वह बढ़ेगा। आपको किसी पुरानी गलती के लिए परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी पड़ सकती है।
आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। दूध और दही से भगवान शिव का अभिषेक करें।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। परिवार में किसी से यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति चल रही है, तो वह भी आप बातचीत के जरिए समाप्त होगी, लेकिन शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें, नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
आज भाग्य 98% आपके पक्ष में रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को आज पारिवारिक जीवन में सहयोग और लाभ मिलेगा। यदि आपके परिवार में किसी बात को लेकर मनभेद और तनाव बना हुआ है तो आज उसका समाधान निकल सकता है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से आपको सहयोग मिलेगा। आज आप अपने भविष्य की योजनाओं पर अपने माता-पिता से मार्गदर्शन पाएंगे। आज आप अपने ऊपर भी धन भी खर्च करेंगे, लेकिन सलाह है कि, अपनी आय और व्यय के बीच संतुलन जरूर बनाए रखें।
आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। हरी चूड़ियां और मूंग दाल दान करें।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। किसी नए मकान, दुकान और वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। यदि आप किसी नए काम को करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है। सेहत में यदि कुछ गिरावट आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। यदि घर से बाहर जाए, तो माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं। आपके रुके हुए काम आसानी से पूरे होंगे।
आज भाग्य 73% तक आपके पक्ष में रहेगा। चंदन का तिलक लगाएं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के सितारे बताते हैं कि आज वृश्चिक राशि के जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में खूब परिश्रम करना होगा। बिजनस करने वाले लोगों को आज अपने पिता और वरिष्ठजनों से सहयोग की जरूरत पड़ सकती है। विवाह योग्य लोगों के लिए आज कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। शाम का समय मनोरंजन और परिवार के साथ हंसी खुशी में बीतेगा। यदि कोई रोग आपको परेशान कर रहा है तो आज उसमें सुधार होगा। लव लाइफ के मामले में दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप कोई साहसिक कदम भी उठा सकते हैं।
आज भाग्य 96% तक आपके पक्ष में रहेगा। लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें और देवी को खीर का भोग लगाएं।