Tv 24 Network Best News Channel in India
Unnao Road Accident : एम्बुलेंस और अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर , वृद्धा और तीन बेटियों की मौत
Thursday, 27 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : रोज कही न कही से एक्सीडेंट की खबर आती है। जिनमें लाखों लोगों की जान चली जाती है। उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मोहनलालगंज-पुरवा मार्ग पर तुसरौर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन ने शव लेकर जा रही निजी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। जिससे चार लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

मृतक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत
आपको बता दे कि हादसे में मृतक की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई। वहीं, चौथी बेटी की हालत गंभीर है। उसका कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना में मृतक धनीराम के शव के साथ रही उसकी पत्नी प्रेमा (65), बेटी अंजली (35),  मंजुला (40) और रूबी (30) की मौत हो गई। वहीं, सुधा (40) गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर एसपी सिद्धार्थशंकर मीणा, एएसपी शशिशेखर और सीओ दीपक सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।

क्या है पूरी घटना
बता दें कि घटना कोतवाली पुरवा क्षेत्र के तुसरौरा मौरावां मार्ग की है। जानकारी के मुताबिक, मौरावां निवासी मृतक का शव लेकर सभी एंबुलेंस से घर आ रहे थे।  एंबुलेंस चालक कोई पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।  पुलिस ने सभी शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुबह तीन बजे हुई थी धनीराम की मौत
वहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह तीन बजे धनीराम इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से शव लेकर घर जा रहे थे। पुरवा-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में टक्कर मारते हुए निकल गया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जांच के बाद सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायल सुधा को परिजनों ने कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में मृतक धनीराम की पत्नी और उसकी तीन बेटियों की मौत हुई है। चौथी बेटी घायल है। एम्बुलेंस के आसपास अन्य कोई भी पड़ा नहीं मिला है।