Tv 24 Network Best News Channel in India
ट्विटर पर लगातार बदलाव के बाद ट्विटर के एक कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा , सुन के आप भी चौक जाएंगे
Thursday, 27 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : जब से ट्विटर की गद्दी दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने ली  है। तब से बिज़नेस में सबसे ज्यादा गिरावट आ गई है। क्यों कि  रोज कोई एलन मस्क कोई न कोई बदलाव करते जा रहे है। पहले तो एलन मस्क ने ट्विटर के ज्यादातर कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है। वहीं ट्विटर के ब्लू बर्ड को भी बदल चुके है। उसकी जगह डॉग को लाए।

एलन मस्क ट्विटर को सिर्फ अपनी समझ से चलाते : पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर
ट्विटर के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर ने दावा किया है कि एलन मस्क ट्विटर को सिर्फ अपनी समझ से चलाते हैं। पूर्व कर्मचारी ने ये भी कहा कि मस्क हमेशा चापलूसों से घिरे रहते हैं और उनका मूड भी लगातार बदलता रहता है। दरअसल बीते साल एस्थर क्राफोर्ड की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह ट्विटर के ऑफिस में सोते नजर आए थे। क्राफोर्ड ने साल 2020 में ट्विटर जॉइन किया था। इसके बाद मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन में खरीद लिया। कुछ समय पहले एस्थर को नौकरी से निकाल दिया गया था।

बता दें कि अब बुधवार को एस्थर ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट किया है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस ट्वीट में एस्थर ने लिखा कि 'मैं मस्क के कई फैसलों से असहमत हूं और वह सबकुछ तबाह करना चाहते हैं लेकिन समय और पैसों से कुछ नया भी बना सकते हैं।' एस्थर ने पोस्ट में मस्क के स्वभाव के बारे में लिखा कि मस्क काफी गुस्सैल हैं और वह एक पल उत्साही लगते हैं तो अगले पल ही नाराज हो सकते हैं। कंपनी के कर्मचारी उनके साथ मीटिंग करने से डरते हैं और खासकर उन्हें कंपनी के बारे में नकारात्मक खबरें बताने से डरते है। एस्थर ने मस्क को मजाकिया भी बताया।

विशेषज्ञों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते : पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर
उन्होंने बताया कि मस्क अपने हिसाब से अपने मन के मुताबिक चलाते है और और डाटा और विशेषज्ञों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। इसके साथ मस्क मस्क कंपनी की समस्याएं दूर करने के लिए कर्मचारियों से ज्यादा सामान्य फीडबैक और ट्विटर पोल्स पर विश्वास करते हैं। एस्थर के अनुसार, मस्क जुनूनी हैं और बोल्ड होकर फैसले लेते हैं लेकिन वह इंजीनियरिंग की दिक्कतें सुलझा सकते हैं लेकिन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म चलाने के लिए भावनात्मक बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है।