Tv 24 Network Best News Channel in India
Technology : अगर आप इन नंबर से है परेशान , तो ऑन कर ले ये सेटिंग्स
Sunday, 30 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : सुनिए .... आपके लिए ये खबर बेहद खास है। अगर आपके पास हेलो सर, हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है। अब आप घर बैठे सिर्फ 4-5 घंटे काम करके लाखों कमा सकते है।' ऐसे मैसेज या इंटरनेशनल कॉल आपके पास भी आए होंगे। बड़ी सैलरी और घर बैठे काम का ऑफर देख और सुन इस पर अप्लाई करने का मन कर रहा होगा। ठहरिए, यहां आपको सावधान होने की जरूरत है। ऐसा करके आप अपना भारी नुकसान कर सकते है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर स्पैम कॉल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में WhatsApp पर +84, +62, +60 नंबरों से स्पैम कॉल आ रहे थे। तो ये नंबर आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते है।

जानकारी देने से पहले आपको बता दे कि ये जो नंबर से कॉल आ रही है। ये कोई भारत से नहीं की जा रही है। दरअसल, इस तरह के कॉल मलेशिया, केन्या, वियतनाम और इथोपिया से किए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से इन स्पैम व्हाट्सएप नंबर से आने वाले कॉल में भारी इजाफा हुआ है। इन ISD नंबर से आने वाले कॉल आमतौर पर वीडियो कॉल होते हैं। इनके अलावा भारतीय कोड वाले नंबर से आने वाले अनजान कॉल भी खतरनाक हैं।

बस इन्हे आपका थोड़ा सा फेस देखना होता है। बाकि ये अपना काम कर देते है। इनको आपकी शकल चाहिए होती है। उसे लेने के बाद ये आपका एक ऐसा वीडियो बनाते है। जिसे आप देख के खुद परेशान हो जाते है। फिर उसी वीडियो के जरिये ये आपको ब्लैकमेल करने का खेल शुरू होता है। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक दी जाती है।

WhatsApp पर आने वाले अनजान नंबर को कैसे साइलेंट करें

    सबसे पहले अपने व्हाट्सएप एप को ओपन करें। यदि एप अपडेट नहीं है तो पहले एप अपडेट कर लें।
    अब WhatsApp सेटिंग में जाएं। यहां आपको 'Privacy' के विकल्प पर टैप करना होगा।
    अब 'calls' के ऑप्शन पर टैप करें।
    यहां आपको 'Silence unknown callers' का नया विकल्प दिखेगा।
    इस सेटिंग को ऑन कर दें।