Tv 24 Network Best News Channel in India
Kangana : कंगना रनोट के नाम पर फेक अकाउंट हैक , बोली : इसके पीछे चंगु-मंगू गैंग जिम्मेदार
Sunday, 30 Jul 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बी टाउन क्वीन ने सुबह सुबह फिर चंगू मंगू गैंग की करतूत का फाश करते हुए क्लास लगाई है। बता दें कि कंगना रनोट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने फैंस और फॉलोअर्स को चेतावनी दी है कि कुछ लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक , कंगना रनोट के नाम ले कर गलत काम रहे है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर लौरा नाम से एक अकाउंट ऑपरेट किया जा रहा है। ये अकाउंट कंगना का ऑनलाइन मैनेजर बनकर उनके फैंस को मैसेज कर रहा है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट शेयर किए है। उन्होंने बताया कि उसमें लिखा है कि कंगना रनोट के वेरिफाइड अकाउंट पर लाइक्स और कमेंट्स के आधार पर आपको चुना गया है।

कंगना को आपके कमेंट्स अच्छे लगते हैं और वो आपसे बात करना चाहती हैं। मैं कंगना की ऑनलाइन मैनेजर लौरा हूं। क्या आप उनसे बात करना चाहते हैं ? अगर आपको ये ऑफर पसंद आया तो मुझे नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपनी राय दें।

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत मूवी माफिया और चंगू मंगू गैंग के छुपे एजेंडे की परत दर परत खोल रही हैं। बातों को बिना किसी लाग लपेट के एज इट इज रखने में यकीन रखने वाली बोल्ड एक्टर ने बोला कि आज सुबह मुझे इसकी जानकारी मिली है कि फिल्म माफिया रैकेट ऑपरेट कर रहा है जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहे हैं।

मेरा कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं है : कंगना रनोट
आपको बता दें कि कंगना रनोट ने कहा कि मेरा इस व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है और मेरे पास ऐसा कोई ऑनलाइन मैनेजर भी नहीं है। ये चंगु-मंगू गैंग की करतूत है जिनकी फिल्म छुट्टी के दिन भी 18 करोड़ की कमाई तक नहीं कर पाई। जबकि मणिकर्णिका ने एक दिन ही में 18 करोड़ रुपए कमा लिए थे जिस फिल्म को इन लोगों ने रिलीज के पहले ही फ्लॉप करार कर दिया था। इनके झांसे में न आएं।