Tv 24 Network: Best News Channel in India
200 Crore Money Case : नोरा फतेही दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची , मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
Sunday, 30 Jul 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बॉलीवुड का जानामाना चहेरा नोरा फतेही अपने डांस और अपनी सुंदरता से जानी जाती है। कहने का मतलब है कि वो किसी नाम की मोहताज नहीं है। आज नोरा फतेही 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं। इस मामले में नोरा फतेही से कई बार पूछताछ हो चुकी है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही ईडी के निशाने पर हैं। ईडी अब तक कई दफा पूछताछ कर चुकी है। नोरा फतेही पर भी सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का आरोप है।  

बता दें कि लगातार हो रही पूछताछ में नोरा ने खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के इवेंट में गेस्ट थीं। इस इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस की जगह BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की थी।

जानकारी के लिए बता दे कि सुकेश चंद्रशेखर केस और 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में बॉलीवुड की कई सारी बड़ी एक्ट्रेस के नाम सामने आए। इनमें नोरा फतेही के अलावा जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थीं।

बार - बार परेशान करने पर नोरा ने सुकेश से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिया
एक्ट्रेस के मुताबिक वे  सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के इवेंट में गेस्ट थीं। इस इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस की जगह BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वे व्हाट्सऐप के जरिए सुकेश से बातचीत करती थीं लेकिन बाद में बार-बार फोन करके परेशान करने के बाद नोरा ने सुकेश से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए थे।

 मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद
बताते चले कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है और वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है। सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को महंगे तोहफे और लग्जरी सामान दिया करता था. सुकेश पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ ठगी की है। 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी इसमें एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया गया था। हालांकि इस मामले में जैकलीन को जमानत मिल गई थी।