Lucknow Desk : आज सावन का चौथा का सोमवार है। सावन का महीना महादेव को समर्पित है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है। कहा जाता है कि सावन के महीने में हर एक सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। साथ ही व्यक्ति की मनोकामना भी पूरी होती है। कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। लेकिन आज शिव के महा भक्त कांवड़ियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में बिना अनुमति नए रास्ते से कांवड़ का जत्था डीजे के साथ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया और रास्ता साफ कर हालात को काबू में कर लिया। यह मामला बरेली के बारादरी थाना इलाके के नवादा का है। जहां कुछ कांवड़िये मुस्लिम इलाके से कांवड़ का जत्था निकालना चाहते थे, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपत्ति थी कि नई परंपरा नहीं डालें। इस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आए तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया।
बताते चले कि इसके बाद मुस्लिम पक्ष इस बात पर राजी हो गया था कि बिना डीजे के शांतिपूर्वक तरीके से कांवड़ का जत्था निकाल लिया जाए। उन्हें उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। पुलिस ने मुस्लिम पक्ष को राजी कर लिया तो कांवड़ वाले डीजे बजाने लगे और डीजे बजाते हुए ही मुस्लिम आबादी वाले नये रास्ते से निकलना चाहते थे। जिस पर पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह नहीं माने और उसके बाद हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर हालात को काबू में किया और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की : एसएसपी
वहीं एसएसपी का दावा था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, इस कारण लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में हुए लाठीचार्ज में कांवड़ियों समेत कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर डीजे जब्त कर लिया गया। बता दें कि कांवड़ जत्थे में शामिल डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर पुलिस के आपत्ति करने से यह पूरा बवाल हुआ। कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को सपा व दूसरी विपक्षी पार्टियों के मुद्दा बनाने पर शासन गंभीर हुआ।
एक पक्ष को समझा दिया गया था : एसएसपी प्रभाकर चौधरी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि एक पक्ष को समझा दिया गया था। वह लोग गलियों में 150 मीटर अंदर चले गए थे। कांवड़ यात्रा निकलने से पहले उसमें शामिल अराजक तत्वों ने हवाई फायरिंग कर दी। तब लाठी चलवाकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो व फुटेज मौजूद है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर समेत दो को हटा दिया गया
लेकिन सरकार ने गंभीर मानकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया। उन्हें 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान नए एसएसपी होंगे। इधर, बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है।