Tv 24 Network Best News Channel in India
UP Weather Alert: भीषण बारिश के बाद मोहल्लों में जलभराव, सड़कों पर लगा जाम, देखें तस्वीरें
Tuesday, 01 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : भीषण गर्मी और उसम के बीच कानपुर, लखनऊ सह‍ित आसपास के ज‍िलों में सुबह से काले घने बादल छा गए। तेज बारिश ने राजधानी को पानी से तर-बतर कर दिया। पूरे शहर में दिन में अंधेरा छा गया है। बारिश से विधानसभा, बापू भवन, जलकल कार्यालय, पार्क रोड, गोखले मार्ग, हुसैनगंज, बालू अड्डा, गोमती नगर स्टेशन, कृर्षि भवन, मध्यांचल विद्युत मुख्यालय, आलम बाग मवैया सिटी स्टेशन, अमीनाबाद में सरकारी पोस्ट ऑफिस में पानी घुस गया है। इसके साथ ही राजधानी में बारिश से सड़कों पर जाम लग गया। ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। 

मौसम विभाग के मुताबिक 
मौसम विभाग के मुताबिक , आने वाले 7 दिन में ऐसे ही बारिश होगी। 7 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं, मंगलवार की बात करें तो सबसे ज्यादा हमीरपुर में सबसे ज्यादा 47 MM बारिश हुई। अलग-अलग जगहों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए पूर्वानुमान जारी की है। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार बंगाल की खाड़ी हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। 

लखनऊ में भारी बारिश के बाद DM ने दिए निर्देश 

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के बाद DM ने कहा कि सीतापुर या कानपुर हाईवे पर आप जा रहे हैं, तो बारिश के दौरान पेड़ या टीन शेड के नीचे रुकने से बचे। सिस गोमती क्षेत्र हजरतगंज, ट्रांस गोमती में डालीगंज फैजुल्लागंज में रहने वाले विशेष सावधानी बरतें। 

इन जिलों में हाई अलर्ट 

बता दे कि तेज बारिश के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। कुछ ऐसे जिले है जहा अलर्ट जारी किया गया। जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक , 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूल भरी हवाओं के चलने के साथ अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।