Tv 24 Network Best News Channel in India
Rajasthan : बीजेपी का अशोक गहलोत पर तंज , बोले : राजस्थान का बोफोर्स कांड साबित होगी 'लाल डायरी'
Wednesday, 02 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : चुनाव पास आ रहे है। जिसे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि , राजस्थान में कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह गुढा ने जिस लाल डायरी की चर्चा की, उसे बीजेपी ने हथियार बना लिया है। उसी लाल डायरी के सहार बीजेपी अशोक गहलोत सरकार पर हमले कर रही है। उस पर ताजा हमला गुरुवार को दिल्ली में बीडेपी प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा हर दिन भ्रष्टाचार, अपराधीकरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटनाओं के लिए बार-बार उभरकर आते हुए राजस्थान सरकार के कारनामों में अब एक नया काला अध्याय जुड़ गया है।

कांग्रेस के नेताओं को शर्म से लाल हो जाना चाहिए : सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर त्रिवेदी ने कहा कि इस घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं को शर्म से लाल हो जाना चाहिए, लेकिन अफसोस की बात यह है कि निर्लज्जता के साथ कांग्रेस और राजस्थान सरकार इन चीजों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि 'लाल डायरी' कांग्रेस की राजस्थान सरकार के लिए बोफोर्स कांड जैसा साबित होगी। 

आपको बता दें कि सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अभी तक उसके जो पन्ने सामने आए हैं, उससे कांग्रेस के अंदर और सरकार के द्वारा राजस्थान किक्रेट एसोशिएशन के साथ पैसे के लेन-देने के बातें भी सामने आईं हैं। लाल डायरी में राजस्थान के मुख्यमंत्री जी के लाल के भी कारनामे सामने आ रहे हैं। राजस्थान नें नित्य प्रति भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अपराधीकरण जैसी शर्मनाक घटनाओं के लिए बार बार उभर कर आते हुए राजस्थान सरकार के कारनामों में अब एक नया काला अध्याय जुड़ गया है। ये काला अध्याय लाल डायरी से संबंधित है। उन्होंने कहा कि जो लाल डायरी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई थी, अब उसके काले पन्ने भी एक-एक करके सामने आने लगे हैं। 

आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ये एक सिर्फ ये विषय राजस्थान सरकार के मंत्री ने विधानसभा के पटल पर उठाया है। एक मंत्री का सदन के पटल पर दिया गया बयान सबसे प्रमाणिक माना जाता है। अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया तो उन्हें चंद घंटों में  बर्खास्त कर दिया गया। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि  कैबिनेट मंत्री सरकार होता है, सरकार का हिस्सा होता है। उसके बयान से ज्यादा प्रमाणित और कुछ नहीं हो सकता। 

उन्होंने कहा कि  यह विषय केवल एक आरोप नहीं है, यह विषय राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने सदन के पटल पर उठाया था। इससे ज्यादा प्रमाणिकता राजस्थान सरकार के भ्रष्टाचार की नहीं हो सकती। मैं कांग्रेस के अपने विरोधियों को याद दिलाना चाहता हूं कि हमने जब-जब कोई बात कही है तो वो केवल आरोप नहीं लगाया है। 2G के मामले में CAG की रिपोर्ट और कोर्ट का ऑब्जर्वेशन था।