Tv 24 Network: Best News Channel in India
Brij Bhushan : बृजभूषण की मुश्किलें कम होती नहीं आ रही नजर , अवैध खनन की करेंगी जाँच NGT की कमेटी
Wednesday, 02 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : ब्रज भूषण शरण की मुश्किलें लगातर बढ़ती नजर आ रही है। पहले से ही यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सिंह के खिलाफ अवैध खनन के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए। बता दें, बृजभूषण के खिलाफ गोंडा के 3 गांवों में अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि एनजीटी (ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने गोंडा में सांसद द्वारा अवैध रेत खनन, ओवरलोडेड ट्रकों को अवैध रूप से चलवाने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त कमेटी को आदेश दिया है। 

दरअसल, एनजीटी में अर्जी दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि गोंडा में अवैध रेत खनन और ओवरलोडेड ट्रकों के चलने से परिवहन, पर्यावरण, सड़क, पुल को नुकसान पहुंच रहा है। इसके बाद एनजीटी ने अवैध खनन पर रोक लगा दी थी। करीब 700 ट्रकों के परिवहन पर रोक लगाई थी। यहां तीन गांवों में अवैध खनन हो रहा है। यह से खनिज निकाले जा रहे हैं और अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं।

जो महीने के भीतर मांगी रिपोर्ट
कमेटी से एक हफ्ते के अंदर उन जगहों का दौरा करने के लिए कहा गया, जहां पर अवैध खनन की शिकायत की गई। साथ ही तथ्यात्मक और कार्रवाई रिपोर्ट दो महीने के भीतर जमा करने को कहा। जांच के बाद कमेटी को 7 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करनी होगी। 

 पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी कमेटी
आपको बता दें कि एनजीटी ने जांच के लिए एक संयुक्त कमेटी बनाई है, जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गोंडा के डीएम शामिल हैं। कमेटी अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के चलते पर्यावरण को हुए नुकसान की जांच करेगी।