Tv 24 Network: Best News Channel in India
AK Sharma : उत्तर प्रदेश की बिजली से परेशान नजर आए ऊर्जा मंत्री , बोले : 24 घंटे तनाव रहता है...
Wednesday, 02 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : लो भैया .... अभी तक तो जनता परेशान थी कि बिजली नहीं आ रही है। अब ऊर्जा मंत्री भी परेशान है। उनकी टेंशन इस कदर है कि उनको व्हाट्ससऐप तक देखने से डर लगता है। मैसेज आता है तो देखने से पहले टेंशन हो जाती है कि कहीं बिजली सप्लाई तो नहीं कट गई। बुधवार को लखनऊ में विद्युत उपभोक्ता और जनप्रतिनिधि संपर्क अभियान के कार्यक्रम में उन्होंने खुद यह बात कही।

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि रोज - रोज की समस्या हो गई। हां फॉल्ट बनाया, तो वहां बिगड़ा। वहां बनाया तो कहीं और बिगड़ा। आप लोग भरोसा नहीं करोगे। 24 घंटे हम लोगों को इस बात को लेकर तनाव रहता है। स्थिति यह है कि कोई मैसेज आता है तो खोलने से पहले यह चिंता सताने लगती है कि कहीं बिजली तो नहीं चली गई।

वही , बुधवार को ही ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात की। इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। खुद उन्हीं की पार्टी के सांसद कौशल किशोर इसको लेकर शिकायत कर चुके हैं। इस पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सबका फोन उठाना चाहिए और इसकी मॉनिटरिंग होगी।

उन्होंने कहा कि अगर लखनऊ की बात करें तो 1 लाख 10 हजार कस्टमर्स के यहां स्मार्ट मीटर लगा है। लेकिन, उसमें भी बाईपास कर लोग बिजली चोरी कर लेते हैं। इसके अलावा ABC लाइन तक में लोग कटिया लगा रहे हैं। जबकि कहा जा रहा था कि इसमें बिजली चोरी नहीं हो सकती है। लेकिन, अब लोग स्थाई कटिया डाल लेते हैं।" उन्होंने सभा में इस तरह हो रही बिजली चोरी के फोटो भी दिखाएं।

आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में यूपी की आबादी के हिसाब से जितने उपभोक्ता होने चाहिए। उतने नहीं हैं। प्रदेश में अभी 5 करोड़ उपभोक्ता होने चाहिए। जबकि 3.28 करोड़ उपभोक्ता हैं।" हालांकि उन्होंने इस दौरान, बिजली चोरी का जिक्र नहीं किया। उन्होंने सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों से बिजली सप्लाई ठीक करने के लिए सलाह भी मांगी।