Tv 24 Network: Best News Channel in India
Meenakshi Lekhi's : मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष को दी चेतावनी , विपक्ष भड़का
Thursday, 03 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास हो गया है। बिल पास होने के बाद विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को विपक्ष को चेतावनी दी कि वह लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर चर्चा के दौरान चुप्पी बनाए रखे, अन्यथा प्रवर्तन निदेशालय  आपके घरों पर पहुंच सकता है। "... एक मिनट, एक मिनट। शांत रहो, तुम्हारे घर ईडी ना आ जाए" लेखी ने सदन में बोलने के दौरान एक विपक्षी सदस्य की ओर से टोकने पर उन्हें यह जवाब दिया। सदन में लेखी की टिप्पणी पर विपक्ष ने नाराजगी जताई। 

वहीं बिल पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला तो विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इस बीच, चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का एक बयान खूब चर्चा में रहा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि लोकसभा में मीनाक्षी लेखी की 'आक्षेप भरी धमकी' ने विपक्ष के इन आरोपों को साबित कर दिया है कि सरकार केंद्रीय एजेंसियों का 'दुरुपयोग' कर रही है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "लोकसभा में मीनाक्षी लेखी द्वारा दी गई यह धमकी उस बात को साबित करती है जो कई लोग कह रहे हैं, कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।

टीएमसी बोली- ये खुलेआम धमकी
वहीं , गोखले ने एक ट्वीट में कहा, "आज चौंकाने वाली बात यह है कि केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने संसद में विपक्ष को धमकी दी और कहा, 'चुप रहो वरना ईडी आपके घर आ सकती है।' भाजपा के मंत्री अब खुलेआम संसद में बोलने के लिए विपक्ष के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की धमकी दे रहे हैं। प्रतिशोध अब छिपा भी नहीं है। 

कांग्रेस ने बोला हमला
मीनाक्षी लेखी के बयान पर भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने सवाल किया कि क्या लोकसभा में लेखी की टिप्पणी एक "चेतावनी" या "धमकी" थी। उन्होंने ट्वीट किया, "क्या यह चेतावनी है या धमकी? उन्होंने अपने एक्स  हैंडल पर लिखा, "क्या यह एक चेतावनी या धमकी है?" तृणमूल कांग्रेस  के प्रवक्ता साकेत गोखले ने संसद में लेखी की ईडी की टिप्पणी को 'चौंकाने वाला' बतायाI उन्होंने कहा कि मंत्री अब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करने की 'खुलेआम धमकी' दे रहे हैं।