Tv 24 Network Best News Channel in India
अनुच्छेद 370 हटने के 4 साल पूरे, जानिए महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर क्या कहा?
Friday, 04 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर  में अनुच्छेद 370 को निरस्त हुए आज चार साल पूरे हो चुके है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के अन्य राजनीतिक नेताओं को अनुच्छेद 370 निरस्त होने की वर्षगांठ पर नजरबंद कर दिया गया है। बता दे कि महबूबा मुफ्ती की जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने सेमिनार आयोजित करने की अनुमति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जिसके वजह से पार्टि के नेता नाराज है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे आज अन्य वरिष्ठ PDP नेताओं के साथ नजरबंद कर दिया गया है। यह आधी रात के बाद कार्यवाई की गई है। मेरी पार्टी के कई लोगों को पुलिस स्टेशनों में अवैध रुप से हिरासत में लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में सामान्य स्थिति के बारे में भारत सरकार के झुठे दावे उनके व्यामोह से प्रेरित कार्यों से उजागर हो गए है।

सेमिनार करने की मांगी थी अनुमति

बता दे कि शुक्रवार को पीडीपी ने अनुच्छेद 370 के फैसले को निरस्त करने पर आम जनता के साथ एक सेमिनार या चर्चा आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, श्रीनगर प्रशासन ने पार्टी को कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

अनुच्छेद 370 को निरस्त हुए 4 साल पूरे

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आज ही के दिन एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। केंद्र सरकार ने आज से 4 साल पहले 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को खास दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। केंद्र सरकार की इस ऐतिहासिक फैसले से बीते 4 सालों में जम्मू-कश्मीर में काफी बड़े बदलाव आए हैं।