Tv 24 Network: Best News Channel in India
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक में नया मोड़, जानिए पत्नी ने क्या लगाया आरोप..
Saturday, 05 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

कुंडा: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया  और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के तलाक मामले नया मोड़ आ गया है। भानवी ने गुरूवार यानी 3 अगस्त को दिल्ली के साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। इस दौरान भानवी कुमारी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किया है। तलाक के मामले को मध्यस्थता के लिए भेजने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है।

राजा भैया पर कई आरोप

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया पर कई आरोप लगाया है। उन्होंने राजा भैया पर मारपीट और डरा धमकाकर तलाक का केस दर्ज कराने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं, भानवी ने राजा भैया के अवैध संबंध होने का दावा किया है। कहा कि जब मैंने अवैध संबंधों का विरोध किया तो मुझे टॉर्चर करने लगे। डराने के लिए फायरिंग भी की थी।

रिश्ते टूटने के क्या कारण?

दरअसल, पिछले कुछ सालों से राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्ते में दरार आ गई थी। भानवी सिंह ने 19 नवंबर 2022 को MLC अक्षय प्रताप के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में राजा भैया ने अक्षय प्रताप का पक्ष लिया था।

राजा भैया ने बताया कि पत्नी भानवी सिंह ने मेरे भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए हैं, जो मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के समान है। इस मामले के बाद उनके वैवाहिक संबंधों में खटास आ गई। राजा भैया ने भानवी पर घर में झगड़ा और कलह का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की थी। राजा भैया ने दावा किया कि भानवी ने अपना ससुराल छोड़ दिया है और उनके साथ रहने से इनकार कर दिया है।  फिलहाल भानवी सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रही हैं।

कब हुई थी शादी

बता दे कि राजा भैया और भानवी सिंह की शादी साल 1995 में हुई थी। राजा भैया जनसत्ता दल के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक हैं और इस सीट से लगातार सात बार से चुनाव जीत रहे हैं। उनके और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटों के नाम शिवराज और बृजराज हैं, जबकि बेटियों के नाम राघवी और ब्रिजेश्वरी हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक है राजा भैया

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा भैया ने जो हलफनामा दाखिल किया था, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी। राजा भैया के पास 13.64 करोड़ रुपये से ज्यादा और पत्नी भानवी सिंह के पास 6.08 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। बाकी संपत्ति उनके चार बच्चों के पास है।