Tv 24 Network: Best News Channel in India
बीजेपी के प्रदीप सिंह वाघेला ने गुजरात महासचिव पद से दिया इस्तीफा
Friday, 04 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

अहमदाबाद: राजनीति में किसी ना किसी बात को लेकर सियासत गर्म रहती है। कहीं समाजवादी पार्टी से कोई अपना पद छोड़ रहा तो कहीं कोई पद से हटा दिया जा रहा है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जहां बीजेपी एक तरफ लोक सभा चुनाव की तैयारी कर रही थी। वहीं उसे ये जोर दार झटका लगा है। बता दें कि प्रदीप सिंह वाघेला गुजरात भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बाद दूसरे ताकतवर नेता हैं। लेकिन उनका पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए बड़े दुख की बात है।

प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा.....

आपको बता दें कि इस्तीफे पर प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा है कि कुछ ही दिनों में सबकुछ ठीक हो जाएगा। वाघेला को गुजरात भाजपा के महासचिव पद पर 10 अगस्त 2016 को नियुक्ति हुई थी।

एक साल पहले दिया इस्तीफा

वाघेला ने अपना इस्तीफा लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले दिया है। चुनावों को ध्यान में रखते हुए, गुजरात बीजेपी ने हाल ही में एक 'महा जन संपर्क अभियान' या जन संपर्क कार्यक्रम चला रही है। जिसमें उसने अन्य चीजों के अलावा बुद्धिजीवियों की सभा और विभिन्न व्यावसायिक समुदायों के सम्मेलनों का आयोजन किया।

एग्जिट पोल में बीजेपी को इतनी सीटें मिलने का अनुमान

गुजरात में सी-वोटर द्वारा एबीपी न्यूज़ के लिए किये गए एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुतमत मिलता दिखाई दे रहा है।गुजरात में बीजेपी 128 से 140 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस को 31 से 43 सीटें, आम आदमी पार्टी को 3-11 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है। गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे।