Tv 24 Network Best News Channel in India
UP-MP समेत 18 राज्यों में भारी बारिश के संकेत, पहाड़ों में भूस्खलन
Saturday, 05 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: जहां अभी आम जन मानस गर्मी से परेशान थे। वहीं बारिश के बाद अब थोड़ी से राहत है। आज देश के 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

बादल फटने से 60 मीटर सड़क बह गई

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 60 मीटर सड़क बह गई और ब्यास नदी में उफान से एक युवक बह गया। मौसम विभाग ने अभी अगले चार से पांच दिनों तक 18 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

जानते है कहां क्या हताहत हुई

बता दें कि कुल्लू जिले के खनेरनाला में बादल फटने की घटना सामने आई। इससे खनाग-जुहड़ व टकरासी सड़क का करीब 60 मीटर हिस्सा पूरी तरह से बह गया है। कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। दो पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई और कई गाड़ियां भी फंस गई हैं। बस सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। वहीं, जिले के पतलीकूहल में सब्जी मंडी के पास एक युवक ब्यास नदी में बह गया है।

वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर युवक के बहने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके अलावा, हमीरपुर की पंचायत डिडवीं टिक्कर के पास कुनाह खड्ड में सुतराल नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी पहचान मनजीत सिंह (52) पुत्र बलदेव सिंह गांव व डाकघर गलोड़ तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। राज्य के कई जिलों में बारिश से भारी नुकसान की खबर है। उधर, पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर जिले के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को हल्की बारिश हुई। जालंधर शहर में फिर से जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हुई। अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा।

बिपरजॉय से गुजरात को 1200 करोड़ का नुकसान

बता दें की गुजरात की भी स्थिति भी ठीक नही है ।गुजरात में साइक्लोन बिपरजॉय से 1.33 लाख हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई और 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गुजरात के लिए 1,140 करोड़ रुपए जारी किए हैं।