Tv 24 Network: Best News Channel in India
यूट्यूबर 'फरमानी' के चचेरे भाई की हत्या यूट्यूबर 'फरमानी' के चचेरे भाई की हत्या, ‘हर हर शंभू’ गाने से हुई थी प्रसिद्ध
Saturday, 05 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूट्यूबर फरमानी के चचेरे भाई की हत्या की जानें की खबर है। मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। बता दे की यूट्यूबर फरमानी अपने संगीत की वजह से सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रहिए है। इनको हर एक वीडियो पर मिलियन व्यूज जाते थे, इसी वजह से ये दिन प्रतिदिन प्रसिद्ध होती रही। हाल ही में वे हर-हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं थी।

खेत से लौट रहे युवक की हत्या

बता दें कि मुजफ्फरनगर में खेत से लौट रहे युवक की देर शाम चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।युवक यूट्यूबर फरमानी नाज़ का चचेरा भाई बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है।

लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल

फरमानी नाज के परिवार के लोग पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, कुछ माह पूर्व यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज के परिवार के लोग सरिया लूट के मामले में जेल गए थे। रतनपुरी पुलिस ने उसके परिवार के 8 लोगों को जेल भेजा था। हालांकि खुर्शीद का नाम इस मामले में नहीं था ।वह अपने परिवार के साथ रहकर अलग कार्य कर रहा था।

अज्ञात बदमाशों ने की हत्या

शनिवार देर शाम खुर्शीद नाम के एक युवक पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों को हमले की सूचना मिली तो वे तुरंत खुर्शीद को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकित तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने एक पक्ष के लोगों पर खुर्शीद की हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि खुर्शीद यूट्यूबर सिंगर फरमानी नाज का चचेरा भाई था।