नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलिवरी मंच जोमैटो अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर फ्रेंडशीप डे के मौके पर जोमैटो की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने फ्रेंडशिप डे बेहद शानदार तरीके से मनाया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अपने फॉलोअर्स को हैरान कर दिया है। गोयल ने एक पोस्ट की है जिसमें वो जोमैटो डिलीवरी एजेंट की तरह कपड़े पहने है और रॉयल एनफील्ड बाइक पर बैठे है। इसके अलावा वो बाइक के पीछे जोमैटो का डिलीवरी बैग भी रखे है।
डिलीवरी एजेंट बने जोमैटो के सीईओ
दरअसल, आज फ्रेंडशीप डे है इस मौके पर जोमैटो CEO डिलीवरी पार्टनर्स, रेस्तरां पार्टनर्स और ग्राहकों को फ्रेंडशिप बैंड और खाना डिलीवर करने जा रहे थे। बता दे कि वे फ्रेंडशिप डे पर कस्टमर्स को सरप्राइज देना चाहते थे। तस्वीरों में उन्होंने कई सारे फ्रैंडशिप बैंड भी हाथ में रखे हुए हैं। ट्विटर पर लोग उनके इस जेस्चर से खासा प्रभावित दिखे है। लोगों ने गोयल के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए। लोगों ने कहा- आज जोमैटो के कस्टमर्स सरप्राइज की उम्मीद में ढेर सारे ऑर्डर दे देंगे। वहीं किसी और ने लिखा- क्या आप चंडीगढ़ में डिलीवर करेंगे। एक यूजर ने लिखा- आपसे डिलीवरी और फ्रेंडशिप बैंड मिलने पर आज कई लोगों के दिन बन जाएंगे।
आज है फ्रेंडशीप डे
भारत में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसलिए ये दिन 6 अगस्त पड़ा है। ये दोस्तों की दोस्ती का जश्न मनाने का दिन है। दोस्ती इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है। ये खून से नहीं बल्कि आत्मा से जुड़ा होता है। मित्रता इंसान के जीवन का वह पहला रिश्ता है जो वह खुद से बनाते हैं। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हर व्यक्ति के जीवन में एक ऐसा सच्चा दोस्त जरुर होता है जब सुख-दुख में साए की तरह उसके साथ खड़ा होता है।