Tv 24 Network Best News Channel in India
पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा, हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 15 लोगों की मौत
Saturday, 05 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

रावलपिंडी: पाकिस्तान के शहजादपुर और नवाबशाह के बीच एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। इस हादसे में 10 बोगियां पटरी से उतरी गई हैं। जिसमें 15 लोगों की मौत हुई है। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन कराची से पंजाब जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुआ। फिलहाल घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार यानी 6 अगस्त को नवाबशाह में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हजारा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं।  जिससे 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। अभी और मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

रेलवे और विमानन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह हादसा बेहद ही दुखद है। फिलहाल प्रभावित लोगों की जान बचानी प्राथमिकता है। इसके बाद घटना की जांच की जाएगी।

इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना में मारे गए लोगों पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने नवाबशाह के डिप्टी कमिश्नर को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में हाल के दिनों में रेल हादसों में तेजी आई है। बीते एक दशक में पाकिस्तान में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं।