Lucknow Desk: जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है, वहीं साप्ताहिक, मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं। वहीं आज कुछ राशि वालों के लिए सोमवार का दिन क्या लेकर आ रहा है?
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई पुराना काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। व्यवसाय के कामों में आप खुद ही उलझे रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके घर किसी परिजन के आने से आपका धन खर्च बढे़गा। आप अपनी आय को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों से कुछ नहीं कह सकेंगे और यदि किसी से कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आपको उसे दूर करने की कोशिश करनी होगी।
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको व्यवसाय के कामों को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी, जिसके कारण आपको बाद में थकान का अनुभव हो सकता है और स्थायित्व की भावना का आपको बल मिलेगा। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप लोगों से जुड़कर कोई काम समय से पहले करके देंगे। माता पिता से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में बाधाएं आ रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक काम न मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे और आपको थकान व व्यस्तता रहने के कारण आप अपने कामों पर फोकस नहीं कर पाएंगे। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं,उन्हे आज अपने किसी विरोधी की बातों में नहीं आना है। आपको निर्णय लेने की क्षमता में और बढ़ोतरी करनी होगी। परिवार में आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं।
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी शुरू की गई योजनाओं से अच्छा लाभ पाएंगे। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो उसमें भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिसके बाद आपके घर मांगलिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। आपको अपने किसी परिजन की कहा सुनी बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। यदि आप घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उनमें ढील ना करें और उन्हे किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा और आप अपने पुराने व रुके हुए कामों को पूरा करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। व्यवसाय में आप कोई बड़ी जानकारी लीक ना होने दें। किसी अजनबी पर आप पूरी निगरानी बनाकर रखें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा, जिससे आपको खुशी होगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक अवश्य लें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा।