Tv 24 Network Best News Channel in India
दिल्ली के AIIMS इमरजेंसी वार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचा दमकल विभाग
Sunday, 06 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: राजधानी के दिल्ली के एम्स इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाडियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाई। मिली जानकारी के मुताबिक, एम्स में आग पर काबू पा लिया गया है और इमरजेंसी वार्ड से सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल, घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने दी जानकारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यहां एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई। आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.54 बजे मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी रूम में लगी थी।

जून 2021 में भी लगी थी आग

दरअसल, जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की नौवीं मंजिल में रात करीब दस बजे आग लगी थी। मौके पर पहुंचीं 26 से ज्यादा गाड़ियों ने देर रात आग बुझाने का काम किया था। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया था। इस आग से स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल जलकर खाक हो गए।