Tv 24 Network: Best News Channel in India
संसद सदस्यता बहाली के बाद संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी, INDIA गठबंधन के सांसदों ने किया स्वागत
Monday, 07 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: सोमवार को संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे। 137 दिनों बाद संसद भवन पहुंचने पर राहुल गांधी का INDIA गठबंधन के सांसदों ने जोरदार स्वागत किया। सांसदों ने नारा लगाया कि राहुल तुम आगे बढ़ा, हम तुम्हारे साथ हैं। बता दे कि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आज सुबह ही राहुल की संसद सदस्यता बहाल की थी। संसद भवन पहुंचते ही राहुल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। इसके बाद वह सदन के अंदर प्रवेश किए।

मानहानि मामले से मिला राहत

बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से सोमवार को अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई। इसके बाद राहुल गांधी संसद भवन में प्रवेश किए।

कांग्रेस नेताओं ने खिलाए लड्डू

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर INDIA के सांसद कॉफी उत्साह हुए। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लड्डू खिलाए। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत वाला है। भाजपा और मोदी सरकार को अपने कार्यकाल का जो भी समय बचा है, उसका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर लोकतंत्र को बदनाम करने के बजाय वास्तविक शासन पर ध्यान केंद्रित करके करना चाहिए।     

राहुल गांधी को 2 साल की सुनाई गई थी सजा

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 134 दिन बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।