नई दिल्ली: कन्नड़ इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी की अचानक मौत हो गई। बता दे कि विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना की बैंकॉक के अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वो छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं, वहीं शॉपिंग से रूम लौटते वक्त एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई थीं स्पंदना
मिली जानकारी के अनुसार, स्पंदना अपने परिवार के साथ बैंकॉक में छुट्टियां मना रही थीं। बता दे कि बैंकॉक में निधन होने की वजह से उनका पार्थिव शरीर आने में वक्त लग रहा है। कहा जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचेगा।
इस फिल्म में स्पंदना ने किया था काम
दरअसल, एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना ने फिल्मों में भी काम किया था। वो एक कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं। उनका ये गेस्ट रोल रविचंद्रन की फिल्म 'अपूर्वा' में देखने को मिला था। इसी महीने राघवेंद्र और पत्नी स्पंदना अपनी 16वीं सालगिराह मनाने वाले थे। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य है।
विजय राघवेंद्र को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
बता दें कि ‘चिन्नारी मुथा’ में एक्टर विजय राघवेंद्र के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। इसलिए सैंडलवुड में एक्टर के इस रोल को काफी सराहा गया और इसी फिल्म के लिए विजय राघवेंद्र को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
हार्ट अटैक से कई लोगों की मौत
भारत के साथ साथ पूरे दुनिया में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले कुछ सालों में भारत में कई अभिनेता ने हार्ट अटैक के कारण अपनी जान गवाई है। हाल ही में हार्ट अटैक के मामलों तेजी आ गई है। बता दे कि पुनीत राजकुमार सहित कई मशहूर हस्तियों ने हार्ट अटैक की वजह से अपनी जान गवां दी है।