Tv 24 Network: Best News Channel in India
सारस के बाद आरिफ को मिला नया दोस्त फिर से लाइमलाइट में आरिफ, सारस के बाद आरिफ को मिला नया दोस्त
Tuesday, 08 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

अमेठी: अमेठी के अरीफ तो आप सभी को याद ही होंगें। ये वहीं आरिफ है जिनके पास सारस हुआ करता था। सारस को वन विभाग ने कब्जे में लेकर चिड़िया घर भेज दिया। लेकिन अब आरिफ को एक और नया दोस्त का साथ मिल गया है और वो दोस्त कोई सारस नहीं बल्कि एक बाज है। जो आजकल आरिफ के साथ हर जगह देखा जा रहा है और उन्हे मशहूर करने में लगा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पूरा मामला अमेठी के गोरीगंज के मंडका गांव का है। जहां पर आरिफ गुरजर रहते है। एक वक्त आरिफ अपने दोस्त सारस की वजह से चर्चा में आए थे लेकिन एक बार फिर से आरिफ सुर्खियों में आ चुके है। और उसकी वजह और कोई नहीं बल्कि ये बाज है। ये बाज आरिफ को खेत के बीच घायल हालत में पड़ा मिला था। आरिफ ने बिना देर किए बाज का इलाज करवाया है।

बाज का इलाज कराने के बाद आरिफ ने कई दिनों तक अपने पास रखकर देख भाल की और जब वो बिल्कुल तंदुरूस्त हो गया तो उसे उड़ने के लिए खुले आसमान में छोड़ दिया। लेकिन वो बाज आसमान में उड़ने के बजाय वापस आरिफ के पास आ गया और बाज आरिफ के साथ ही रहने लगा और आरिफ को एक नया दोस्त मिल गया। बता दें कि आरिफ का ये पक्षी प्रेम ही उनकी सोहरत की वजह बन रही है।

सारस को लेकर सुर्खियों में आए थे आरिफ

गौरतलब है कि जोधनपुर मंडका गांव के रहने वाले मो. आरिफ कि दोस्ती राजकीय पक्षी सारस से हुई थी और सारस को भी घायल अवस्था के दौरान आरिफ ने बचाया था। जिसके बाद सारस उनके साथ रहने लगा और सारस और आरिफ दोस्ती देश ही नहीं विदेशों में खूब सराही गई थी। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी सारस और आरिफ से मिलने पहुंचे थे। सुर्ख़ियों में दोस्ती के बाद अचानक वन विभाग की टीम ने आरिफ से सारस को जुदा कर दिया और उसे अपने साथ लेकर चिड़ियाघर चली गई।