Tv 24 Network: Best News Channel in India
भारत पहुंचा COVID का नया वेरिएंट Eris, जानिए क्या है इसका लक्षण
Wednesday, 09 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

नई दिल्ली: देश दुनिया से भले ही कोरोना खत्म हो गया हो लेकिन इसका नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते है। आए दिन दुनिया के अलग-अलग देशों में इसके नए वेरिएंट पर चर्चा होती रहती है। बता दे कि कुछ दिन पहले से कोरोना के एक और नए वेरिएंट एरिस की चर्चा हो रही है। जो तेजी से फैल रहा है। इसका सबसे पहला केस ब्रिटेन मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, भारत के मुंबई शहर में कोरोना के नए वेरिएंट यानी एरिस का एक केस मिला है। इस जानकारी से भारतीय लोगों की चिंता बढ़ गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोविट के एक्टिव केस की संख्या जुलाई के अंत में 70 से बढ़कर 6 अगस्त को 115 हो गई, जिससे सोमवार को महाराष्ट्र में मामलों की संख्या 109 हो गई। बता दे कि मुंबई में सबसे अधिक 43 एक्टिव कोविड केस के मामले सामने आए हैं, इसके बाद पुणे में 34 और ठाणे में 25 मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, रायगढ़, सांगली, सोलापुर, सतारा और पालघर में बदलते मौसम के कारण हर दिन केस बढ़ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 7 ऐसे मामले आए हैं जो एरिस वेरिएंट से जुड़े हुए हैं। बता दे कि कोविड के कुल मामलों में से 14 प्रतिशत मामले को सिर्फ एरिस वेरिएंट से जुड़े हुए हैं। पिछले सप्ताह से इसकी तुलना करें तो कोविड-19 के केसेस हर हफ्ते तेजी से फैल रहे हैं।

वेरिएंट एरिस की पहली निगरानी कब की गई?

जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष रूप से एशिया में बढ़ती रिपोर्टों के कारण एरिस का संकेत 3 जुलाई 2023 को मिला है। 10 जुलाई को, यूके के 11.8 प्रतिशत अनुक्रमों को एरिस के रूप में वर्गीकृत किया गया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एरिस को निगरानी के तहत वेरिएंट की सूची में जोड़ा है।

कोविड वैरिएंट एरिस के लक्षण

गौरतलब है कि इसका मुख्य लक्षण ओमीक्रॉन जैसा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सांस लेने में तकलीफ, गंध की कमी और बुखार अब मुख्य लक्षण नहीं हैं। मामलों में वृद्धि के मूल कारण की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खुलासा किया कि खराब मौसम की स्थिति और घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। इससे अधिक लोगों में वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।

कोविड वैरिएंट एरिस से बचाव

इस नए कोविड वेरिएंट से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका उचित स्वच्छता और लक्षण विकसित होने की स्थिति में सामाजिक दूरी बनाए रखना है। ऐसा माना जाता है कि यह स्ट्रेन कोविड जैसे सामान्य फ्लू जैसे लक्षण पेश करके खुद को प्रदर्शित कर सकता है।