नई दिल्ली: लोकसभा सदस्यता बहाली के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद जाना शुरु कर दिए है। आज राहुल गांधी का संसद में दूसरा दिन था। राहुल गांधी मणिपुर घटना को लेकर चर्चा किए इसके साथ ही बीजेपी पर जमकर प्रहार किए और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन उन्होंने कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। बता दे कि भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा से करने के बाद राहुल गांधी का रुख मणिपुर की तरफ मुड़ गया है। वही अब राहुल गांधी का भाषण पूरे देश में शोर हो रहा है। बसपा सांसद मलूक नागर ने राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का भाषण अच्छा था लेकिन ज्यादा फोकस उनकी भारत जोड़ा यात्रा और अन्य मुद्दों से जुड़ा रहा।
राहुल गांधी के भाषण पर बोले बसपा सांसद
बता दे कि बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी मणिपुर हिंसा से जुड़े सवाल नहीं उठा सके। उन्होंने कहा का आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मणिपुर मामले पर बोलने की उम्मीद थी। लेकिन राहुल गांधी जोरदार तरीके से लोकसभा में मणिपुर का मामला नहीं रख सके। बसपा सांसद ने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर आज चर्चा की ज्यादा जरूरत थी। कांग्रेस विपक्षी गठबंधन इंडिया की सबसे बड़ी पार्टी है।
कांग्रेस के नेता से भी मणिपुर मुद्दे पर बोलने की ज्यादा उम्मीद थी। बता दें कि राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं। उन्होंने तीखे तेवर में कहा कि बीजेपी सरकार ने मणिपुर में भारत की हत्या की। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा नहीं किया। लोकसभा में राहुल गांधी के हमलों का जवाब देने के लिए सरकार की तरफ से सांसद स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला। राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है।