Tv 24 Network: Best News Channel in India
Faridabad : 144 धारा हटते मचा बवाल , तीन के खिलाफ केस दर्ज
Tuesday, 08 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : लगातार हो रहे मामले शांत नहीं हो पा रहे है। वहीं मंगलवार रात एक बार फिर उपद्रवियों ने गौंछी जीवन नगर पार्ट-दो में गोदाम में तोड़फोड़ की। वहां खड़े एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। वारदात के दौरान गोदाम में पांच ट्रैक्टर खड़े थे। मुजेसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। नूंह में उपद्रव के बाद फरीदाबाद-पलवल में बिगड़े हालात अब सामानय होने लगे थे। तनाव के मद्देनजर फरीदाबाद और पलवल में लगाई गई धारा-144 अब हटा दी गई थी।

बता दें कि गौंछी जीवन नगर पार्ट-दो निवासी सद्दाम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भवन निर्माण सामग्री सप्लाई का कारोबार करता है। घर के पास ही उसका गोदाम है। वहां ईंट, सीमेंट, लोहे का सरिया आदि रखा रहता है। 

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सुबह गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि एक ट्रैक्टर अधजली हालत में था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी और गोदाम लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। उसमें देखा गया कि रात दो बजे एक युवक पेड़ के सहारे दीवार फांदकर गोदाम में घुसा और उसने एक ट्रैक्टर में आग लग दी। 

आपको बता दें की फरीदाबाद जिले में पांच जुलाई मध्यरात्रि के बाद इंटरनेट चालू कर दिया गया था, लेकिन 6 जुलाई दोपहर एक बजे बल्लभगढ़ डिविजन में इंटरनेट सात जुलाई मध्यरात्रि तक बंद करने के आदेश दिए गए थे। बल्लभगढ़ में तनाव की स्थिति ज्यादा होने के कारण यह फैसला लिया गया था। अब बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा फिर से चालू कर दी गई है। इससे मार्केट में रौनक बढ़ गई है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में आसानी होने से लोग खरीदारी करने निकलने लगे हैं।