Tv 24 Network Best News Channel in India
Delhi Ordinance Bill : मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं, मेरे फर्जी हस्ताक्षर वाला कागज दिखाएं : राघव चड्ढा
Wednesday, 09 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : गुरुवार को फर्जी सिग्नेचर मामले पर आम आदमी पार्टी की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। लेकिन इससे पहले दिल्ली सेवा बिल' को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 'सियासी दंगल' जारी है। दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर दिल्ली सेवा बिल के लिए प्रस्ताव में 'फर्जी हस्ताक्षर' का आरोप लगा रही है। 
जानकारी के लिए बात दें कि जिसे सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने संबोधित किया। पीसी के दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राघव चड्ढा के खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। उन्हें फंसाया जा रहा है। आप ने भाजपा पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। 

बता दें कि चड्ढा ने कहा, 'नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की। लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मुझे उन सांसदों के खिलाफ कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे। 

वहीं , सांसदों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना आप सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया। सांसदों के आरोप पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं, जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे।

आगे आपको बता दें कि राघव चड्ढा ने कहा कि मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी। मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे।