Tv 24 Network Best News Channel in India
सीमा हैदर की फिल्म पर बवाल, डायरेक्ट को मिली जान से मारने की धमकी
Thursday, 10 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

नई दिल्ली: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन के प्यार को लेकर फिल्म बनने वाला है। फिल्म बनाने को लेकर बवाल मच गया है। बता दे कि मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' के नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म को लेकर सीमा हैदर ने हामी भर दी है। लेकिन फिल्म को लेकर बवाल शुरु हो गया है। दरअसल, अमित जानी ने आरोप लगाया है कि उन्हें फिल्म बनाने को लेकर धमकियां मिल रही है। ये धमकी सपा के पूर्व प्रवक्ता अभिषेक सोम ने दी है। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है।

मेरठ निवासी अभिषेक सोम पर धमकी देने का आरोप

बता दे कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को अमित जानी ने बीते दिनों अपनी एक फिल्म का ऑफर दिया था। अब एसएसपी मेरठ को एप्लीकेशन अटैच करते हुए डीजीपी को टैग करते हुए अमित जानी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने मेरठ निवासी अभिषेक सोम पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि फिल्म के सेट पर हंगामा हो सकता है।

पुलिस से की शिकायत

उन्होंने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह जानी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस उदयपुर में पिछले वर्ष हुए दर्जी हत्याकांड पर एक फीचर फिल्म बना रहा है, जिसकी कास्टिंग चल रही है और अगले महीने सितंबर में शूट होना तय हुआ है। उन्होंने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए लिखा है कि मेरठ निवासी अभिषेक सोम का वीडियो है, जिसमें वह धमकी दे रहे हैं कि फिल्म के सेट पर हंगामा हो सकता है। वह पद्मावती फिल्म की शूटिंग के समय का भी उदाहरण दे रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में वीडियो अटैच करते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

अभिषेक सोम ने भी नोएडा पुलिस कमिश्रनर से की शिकायत

वहीं मेरठ निवासी अभिषेक सोम ने भी नोएडा पुलिस कमिश्रनर से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अमित जानी समाज में लोगों की भावनाएं भड़का रहे हैं। उन्होंने नोएडा पुलिस कमिश्नर को संबोधित करते हुए लिखा, ‘अमित जानी एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘A TAILOR MURDER STORY’ है। यह फिल्म उदयपुर राजस्थान में गत वर्ष हुए दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। जानी FIRE FOX द्वारा फिल्म का टीजर भी यूट्यूब पे अपलोड किया गया है।

सीमा को रॉ जासूस बनाने पर आपत्ति

उनका आरोप है कि अमित जानी द्वारा समाज में नफरत फैलाने के लिए इस प्रकार की फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि राजनीतिक हितों को भुनाने के लिए नफरत भरी बातों को फिल्म में डाला जा रहा है। अमित जानी द्वारा पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में घुसी उस सीमा हैदर को अपनी फिल्म में रोल दिया जा रहा है, जिसकी जांच  ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसी जांच कर रही हैं।

अभिषेक सोम का का कहना है कि अमित जानी द्वारा फिल्म में पाकिस्तान से घुसपैठ करके भारत आई सीमा हैदर को RAW जासूस का रोल दिया जा रहा है जो भारत का अपमान है। उन्होंने लिखा कि अमित जानी द्वारा बनाई जा रही फिल्म के डायलॉग उन्होंने सुने हैं जिसमें सीमा हैदर के डायलॉग्स भी आपत्तिजनक हैं और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ सकते हैं।