Tv 24 Network Best News Channel in India
JOBS : IBPS ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी
Thursday, 10 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। बता दें कि  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राजस्थान समेत देशभर के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के 3049 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर 21 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी
बता दें कि IBPS में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 36,400 से 52,630 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा

IBPS में निकली भर्ती के लिए 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

बता दें कि IBPS में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

योग्यता

बता दें की आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।

शुल्क
आपको बता दें कि IBPS में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।


नोट - हर दिन की तरह आज फिर से हम आपके लिए एक नई नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं। अगर लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है। तो उन्हें यह जरूर भेजें ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में यह आपके और आपके दोस्त और रिश्तेदारों के लिए फायदेमंद साबित हो।