Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM Yogi की तरह दिखने वाले सपा के प्रचारक की मौत CM Yogi की तरह दिखने वाले सपा के प्रचारक की मौत, अखिलेश ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Saturday, 12 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

लखनऊ: सीएम योगी की तरह दिखने वाले सपा के प्रचारक सुरेश कुमार वर्मा की शुक्रवार को मौत हो गई। बता दे कि वो पिछले हफ्ते गांव में मारपीट के दौरान घायल हो गए जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुरेश कुमार की मौत पर सरकार को घेरते हुए कहा कि उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। अखिलेश ने ट्वीट कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। इस मौत को पुलिस हार्ट अटैक बता रही है। बता दे कि अखिलेश के ट्वीट के बाद पुलिस ने मामले की जांच  शुरु कर दी है।

सुरेश कुमार की कैसे हुई थी मौत

सुरेश कुमार की पत्नी ने आरोप लगाया कि 28 जुलाई को गांव वालों ने उनसे मारपीट की थी। उसके बाद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शाम को सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई उसके बाद उल्टियां हुई और हालात बिगड़ने लगी। सुरेश की पत्नी ने बताया कि चौकी का वीडियो बनाने पर पड़ोसियों से उनकी मारपीट हो गई थी। वहीं इस मामले पर स्थानीय SO अवधेश सिंह का कहना है कि मारपीट नहीं बल्कि सिर्फ कहासुनी हुई थी।

अखिलेश यादव ने दी श्रध्दांजलि

वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि सपा प्रचारक के रुप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश कुमार की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंन्त हद्य विदारक है। सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही सुनिश्चित करे। भावभीनी श्रध्दांजलि।

कौन है सुरेश कुमार वर्मा

सुरेश कुमार अक्सर सपा का प्रचार करते दिखाई देते थे। अखिलेश के चार्टर्ड विमानों में भी वह कई बार दिखाई दिए हैं।