Tv 24 Network Best News Channel in India
PM Modi In MP: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना PM Modi In MP: पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा
Friday, 11 Aug 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

सागर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। इस दौरान पीएम मोदी राज्य के दौरे पर है। पीएम मोदी शानिवार को सागर जिला पहुंचे। जहां वो कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार में जो योजनाएं आती थीं वो चुनावी मौसम के हिसाब से लाई जाती थीं, लेकिन हमारी सोच है कि हम महिला, दलित और आदिवासी के साथ हर समय खड़े रहे।

4000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

दरअसल, पीएम मोदी ने सागर में चार हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लाकर्पण भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा।

मुगलों के शासन के दौरान जन्मे थे संत रविदास- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संत रविदास का जिक्र करते हुए कहा, ''उन्होंने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय रविदास जी समाज को जगा रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि आज देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा हो या आदिवासी। हमारी सरकार इन्हें उचित सम्मान और नए अवसर दे रही है। ना इस समाज के लोग कमजोऱ हैं और ना ही इनका इतिहास कमजोर रहा है। 

मैं किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा- पीएम मोदी

सागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान मैंने तय किया कि मैं गरीबों को भूखा नहीं सोने दूंगा। आपका दर्द समझने के लिए मुझे किताबें ढूंढने की जरूरत नहीं है। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। इसमें 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया और आज पूरी दुनिया हमारे प्रयासों की सराहना कर रही है।

राष्ट्र के निर्माण में असाधरण भूमिका निभाई-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि एक से एक महान विभूतियां समाज के इन वर्गों से निकलकर आई हैं। उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में असाधरण भूमिका निभाई है। हमारी सरकार में आज देश इनकी विराशत को गर्व के साथ सहेज रहा है।