Tv 24 Network Best News Channel in India
Haryana : प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया एलान
Saturday, 12 Aug 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की आय-सीमा 1 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर तीन लाख रुपये सालाना कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को यमुनानगर के गांव बकाना में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को इसका पोर्टल जनता के लिए खोल दिया जायेगा। उनके मुताबिक हरियाणा में अभी तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन इस ऐलान के बाद और 8 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

सीएम ने कहा कि एक महीने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि नई घोषणा से आठ लाख नए परिवारों के इस योजना में शामिल होने का अनुमान है। लाभार्थी परिवार को मात्र 1500 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज लेने वाले परिवारों की संख्या लगभग 38 लाख होगी। उन्होंने कहा कि अब तक हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 500 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।  

इसके अलावा सीएम ने एलान किया कि भविष्य में पंचायतों का हिसाब-किताब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को रखना होगा, जबकि इससे पहले ग्राम सचिव देखता था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पंचायतों की कार्य प्रणाली को पारदर्शी बनाया है, इसलिए ग्राम सचिव के साथ-साथ बीडीपीओ के पास पंचायत का लेखा जोखा होना जरूरी है। अहम पहलू यह है कि उनके पास खुद प्रदेश की 6500 पंचायतों का लेखा जोखा हर समय रहता है।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

देश की आम जनता को सस्ता और सुविधाजनक इलाज मिल सके इसके लिए साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को प्रारंभ किया था। इसे आयुष्मान जन आरोग्य योजना का भी नाम दिया गया है। इस योजना का मकसद देश के आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के 50 करोड़ लोगों तक फायदा पहुंचाना है।